How To Use ATM Card
एटीएम क्या है, एटीएम का पूरा नाम क्या है? How To Use ATM Card एटीएम का आविष्कार कैसे कब व किसने किया। एटीएम ट्रांजैक्शन कैसे किया जाता है एटीएम का मुख्य उद्देश्य, एटीएम के फायदे एवं नुकसान, एटीएम का हमारे निजी जीवन में उपयोग क्या है, एटीएम एवं एटीएम कार्ड में क्या अंतर है, एटीएम अधिकतर लोगों का मानना है कि एटीएम को कई नाम से जाना जाता है जैसे विदेशों में case point, automatic banking machine, anytime time money आदि नामो से जाना जाता है लेकिन हमारे भारत देश में एटीएम को automatic tailor machine नाम से जाना जाता है।

यह बात सत्य है कि ATM को ऊपर बताए गए सभी नामों से जाना जाता है परंतु हमारे देश में ऑटोमेटिक टेलर मशीन के नाम से जाना जाता है। हम आपको आज एटीएम के बारे में संपूर्ण जानकारी How To Use ATM Card देंगे जैसे एटीएम क्या है ? इसका उपयोग, फायदे, नुकसान आदि इन सब के बारे में बताएंगे। आज के इस दौर में ATM मूलभूत इकाई के रूप में मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण बन गया है। क्योंकि डिजिटल करेंसी के दौर में एटीएम इसमें अहम भूमिका निभाता है। ATM एक तरह का मशीन है जिसका उपयोग बैंकिंग कार्यों के लिए किया जाता है।
How To Use ATM Card
इस लेख के माध्यम से आपको एटीएम के बारे में पूरी जानकारी How To Use ATM Card दी जाएगी ATM पूरा नाम- automatic tailor machine हैं।जिसको हिंदी में “स्वचालित गणक मशीन” कहते हैं। ATM के द्वारा बैंक खाता धारको को पैसे निकालने की सुविधा दी जाती है ।एक दूरसंचार नियंत्रित एवं कंप्यूटर उपकरण है जिससे ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं प्राप्त करवाई जाती है। इसके नाम से ही अनुमान लगा सकते हैं कि यह स्वयं चलने वाली मशीन है जिसमें पैसों के निकासी की गणना होती है। इस मशीन के द्वारा आप कहीं भी कभी भी पैसे निकाल सकते हैं।
ATM एक electronic मशीन होती है। इसका उपयोग केवल वही कर सकता है जिसके पास ATM card होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि एटीएम कार्ड क्या होता है? How To Use ATM Card
ATM card – यह एक चौकोर प्लास्टिक का कार्ड होता है जो बैंक द्वारा बैंक खाता धारकों को प्रदान किया जाता है। इस कार्ड के ऊपर बैंक खाता धारक का name, ATM number, validity आदि जानकारी होती है।
एटीएम का आविष्कार
ATM का आविष्कार करने वाले सर जॉन शेफर्ड बैरन John Shepherd-Barron थे। 1961 मे एटीएम का आविष्कार किया गया था जिसे हम “ऑटोमेटिक टेलर मशीन” कहते हैं। वे लंदन के रहने वाले थे। एक दिन जब जॉन शेफर्ड बैरन बैंक में पैसों की निकासी के लिए गए तब उन्होंने देखा कि बैंक में काफी लंबी कतार थी एवं उन्हें काफी घंटो तक इंतजार में खड़ा रहना पड़ा तो उनके मन में एक विचार आया क्यों ना इन कतार को खत्म किया जाए एवं ऐसी प्रणाली अपनाई जाए जिसमें लोगों को अपना कीमती वक्त कतार में खड़े रहकर गवाना ना पड़े। How To Use ATM Card
इस कारण एटीएम मशीन का आविष्कार सर जॉन शेफर्ड बैरन के द्वारा 1961 में लंदन में किया गया हालांकि कुछ वर्षों तक एटीएम को इतनी प्रसिद्धि प्राप्त नहीं हुई How To Use ATM Card लेकिन जब 1966 जापान में एटीएम लगाया गया तो एटीएम को काफी लाभदायक समझा गया। धीरे-धीरे एटीएम के द्वारा मिलने वाली नकद निकासी की सेवाएं लोगों को भाने लगी एवं एटीएम को प्रसिद्धि मिलती गई।
एटीएम का उपयोग
ATM के उपयोग पैसे निकालने हेतु – एटीएम का मुख्य उपयोग नकद निकासी How To Use ATM Card के लिए किया जाता है जो हमें पैसे निकालने की सुविधा प्राप्त करवाता है। इसके लिए हमें बैंक में नहीं जाना पड़ता एवं अपना बिना समय बर्बाद किए हम किसी एटीएम केंद्र पर जाकर बिना बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु- हमें यदि हमारे बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री पता करनी है तो हम एटीएम द्वारा ट्रांजैक्शन रिसिप्ट प्राप्त कर सकते हैं एवं हम पता कर सकते हैं कि हमारे 1 महीने में कितनी लेनदेन हुई है और कब कब हुई है। How To Use ATM Card स्टेटमेंट लोगों के लिए काफी कार्य में सहायता प्रदान करता है जैसे उन्हें कहीं लोन लेना है या कहीं भी सरकारी कार्यों में बैंक कागजी के रूप में काम आता है।
खाते का बैलेंस चेक करने हेतु – एटीएम के द्वारा हम अपने खाते का balance चेक कर सकते हैं एवं उसके लिए हमें बैंक में विजिट नहीं करना पड़ता क्योंकि जब हम बैंक के कार्यों के लिए बैंक की शाखा में जाते हैं तो हमें काफी समय बाद इंतजार करना पड़ता है एवं उसके बाद हमारा कार्य होता है क्योंकि वहां पर आए दिन कतार लगी रहती है। How To Use ATM Card इसी के चलते ATM हमारे निजी जीवन में बहुत उपयोगी सहायक होता है।
पैसे जमा करवाने के लिए हेतु – हमें अपने खाते में पैसे जमा करवाने हैं तो हमें बैंक की सहायता पड़ती है लेकिन अभी एटीएम के उपयोग के बाद हम अपने डेबिट कार्ड की सहायता से एटीएम से ammount deposit /जमा करवा सकते हैं।
ध्यान रखिए यदि आप इन सब उपयोगों के माध्यम से एटीएम की सहायता लेना चाहते हैं या एटीएम का उपयोग How To Use ATM Card करना चाहते हैं तो आपके पास एटीएम कार्ड होना आवश्यक है बिना ATM card के हम एटीएम का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
एटीएम के कार्य करने की प्रक्रिया
वैसे तो कई लोगों ने एटीएम को देखा होगा लेकिन फिर भी लोगों के मन में कई सवाल होते हैं जैसे एटीएम एक मशीन है जो इतने व्यक्तियों के खातों का जो लेन देन होती है उनका हिसाब कैसे रखते हैं? काम करता है? How To Use ATM Card कई सवाल होते हैं। आज हम आपको ATM के कार्य करने की प्रक्रिया को समझाएंगे कि इसमें कौन-कौन से उपकरण होते हैं? जैसा कि आप समझते होंगे कोई भी मशीन हूं जिसमें 2 तरह के डिवाइस होते हैं जैसे सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर जिसको हम इनपुट व आउटपुट डिवाइस भी कह सकते हैं।
एटीएम के इनपुट डिवाइसऐसे डिवाइस जिनको हम अपने हाथों से नहीं छू सकते उनको इनपुट या सॉफ्टवेयर कहा जाता है जो मशीन के अंदरूनी भाग में होते हैं। जैसेकीपैड- इसके द्वारा हम एटीएम कार्ड पिन एवं कई सारे ऑप्शन यानी एटीएम से मिलने वाली सेवाओं को चयन करते हैं। आपने अपने मोबाइल के कीपैड सेवाओं का लाभ लिया होगा उसी प्रकार एटीएम में भी होता है।
How To Use ATM Card
कार्ड रीडर- यह एसी जगह है जिसके अंदर ATM card को लगाया जाता है यानी एटीएम कार्ड अंदर डालते हैं उसके पश्चात एटीएम मशीन द्वारा हमें सूचना दी जाती है कि आपका कार्ड सही लगा है या गलत। उसके बाद आपके ट्रांजैक्शन पूर्ण होने के बाद यह कार्ड वापस आपको निकालने की अनुमति देता है।
एटीएम के आउटपुट डिवाइस – ऐसी डिवाइस या उपकरण जिनको हम अपने हाथों से स्पर्श कर सकते हैं या छू सकते हैं उनको आउटपुट या हार्डवेयर कहा जाता है जो मशीन के बाहरी भागो यानी हम उनको स्पर्श कर सकते हैं । जैसे
मॉनिटर – इसको हम स्क्रीन भी कह सकते हैं जो हमने अपने टेलीविजन या मोबाइल आदि डिवाइस में देखी है। इसी तरह एटीएम मशीन पर भी एक स्क्रीन होती है जिसमें आपको लेन देन और अन्य कार्यों का डीटेल्स आपके सामने मौजूद होती है।
प्रिंटर – के द्वारा आपको अपने संपूर्ण लेनदेन के कार्य का विवरण लिखित रूप में रसीद के ऊपर प्राप्त होता है। कार्ड के जितनी एक जगह होती है जिसमें से रसीद प्राप्त होती है।
स्पीकर- एटीएम में लगे स्पीकर के माध्यम से हमें यह सूचित किया जाता है कि हम कौन कौन सी सेवा का उपयोग कर रहे हैं एवं हमारी प्रक्रिया कहां तक पहुंची इन से जुड़ी जानकारियां हमें बोलकर सुनाई जाती है।
निकासी द्वार – इस द्वार के माध्यम से हमें नोट प्राप्त होते हैं। How To Use ATM Card
ATM कार्ड के प्रकार – Credit Card Debit Card, American express Card, master card, rupay Card, visa card, discover card
ATM से जुड़ी सावधानियां
- ATM केंद्र में जाने पर ध्यान रखिए कि कोई वहां पर मौजूद ना हो।
- अपने ATM पिन कोड गोपनीय रखे एवं ध्यान रखें कि उसका उपयोग करते समय यानी कि pin दर्ज करते समय कोई और वहां मौजूद ना हो।
- एटीएम कार्ड को Card rider में डालते समय चिप का सही उपयोग हो।
- यदि आप 3 से ज्यादा बार Card को कार्ड रीडर में डालकर कार्ड का प्रयोग करते हैं तो वह सही उपयोग ना होने के कारण 24 घंटे के लिए आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो सकता है।
- पिन दर्ज करते समय correct pin का ही प्रयोग करें अन्यथा आप नकद निकासी नहीं प्राप्त कर सकेंगे।
- नोट लेते समय ध्यान रखें कि आप के आस पास अन्य ओर कोई दूसरा मौजूद ना हो एवं नोटों की गिनती नहीं मिल जाने पर आप तुरंत बैंक को सूचित कर दें। How To Use ATM Card
- बैंक द्वारा प्राप्त OTP को किसी अन्य के साथ शेयर ना करें एवं गोपनीय रखे।
- पिन दर्ज करते समय correct pin का ही प्रयोग करें अन्यथा आप नकद निकासी नहीं प्राप्त कर सकेंगे।
आप समझ चुके होंगे कि हमारे जीवन में क्या महत्व है एवं यह बैंकिंग कार्यों में किस प्रकार हमारी सहायता करता है और इसमें बैंकिंग कार्यों को कितना आसान बनाया है।
Official Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |