How to Apply Online PAN Card
PAN Card क्या हैं? How to Apply Online PAN Card : PAN का पुरा नाम – Permanent Account Number होता हैं। भारत में 10 अंकों की संख्या का पैन कार्ड होता है। आयकर विभाग द्वारा लैमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज है। पेनकार्ड संख्या (उदाहरण – KGOVE2987H)

इस पोस्ट में हम जानेंगे नया पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है। नहीं पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज व नियम व शर्तें, आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड जारी करने के लिए दो प्राधिकृत हैं। NSDL (National Securities Depository Limited) – कर सूचना नेटवर्क सुविधा केन्द्रो से पेन सेवाएं उपलब्ध करावाना। UTI TSL – आयकर विभाग द्वारा आईटी पेन सेवा केंद्र की स्थापना एवं प्रबंधन करने के लिए
पैन कार्ड व्यक्तियों के लिए एक पहचान पत्र के रूप में माना जाता है। How to Apply Online PAN Card कई कार्यो के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य दस्तावेज है। जैसे इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), Mutual Fund Invest, Apply For Loan, | पैन कार्ड जारी करने का आयकर विभाग का मुख्य उद्देश्य सभी को विक्की जानकारी रखना एवं टैक्स संबंधित लक्ष्य पूरा करना।
How to Apply Online PAN Card
नए पैन कार्ड बनाने के लिए दो तरीकों से बनाया जा सकता है।
- ऑनलाइन मोड
- ऑफलाइन
Important Documents For PAN Card
पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
- दो पासपोर्ट फोटो
- आधार कार्ड
- हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी
- फार्म 49 A
पैन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता
दो प्रकार के पैन कार्ड बनाए जाते हैं।
- Minor Pan card – यह पैन कार्ड उस व्यक्ति के लिए बनाया जाता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम है।
- सामान्य पेनकार्ड – यह उस व्यक्ति के लिए बनाया जाता है जिसकी उम्र 18 या 18 वर्ष से अधिक है।
सबसे पहले जानेंगे ऑनलाइन मोड में पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन किया जाता है। How to Apply Online PAN Card (ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट होना अनिवार्य हैं) आयकर विभाग ने NSDL की इनकम टैक्स पन सर्विसेज यूनिट के जरिए आवेदकों को पेन के लिए आवेदन पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले नया पैन कार्ड बनाने के लिए NSDL ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें।
- फिर बाद में आवेदक का प्रकार चुनें – भारतीय नागरिकों, विदेशी नागरिकों के लिए नया पैन या अपडेट पैनकार्ड
- अपने वर्ग का चयन करें – व्यक्तिगत, ट्रस्ट, संस्था, फर्म आदि ।
- नए पैन कार्ड आवेदन के लिए फार्म 49A भरना होगा जो आनलाइन ही सबमिट करें। जैसे – नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, आधार कार्ड
- फार्म सबमिट करें।
- Continue with the pan application form पर क्लिक करें।
- अब आपको आगे अपना डिजिटल इन की वैसी सबमिट करना होगा।
- आगे चयन करें फिजिकल पेनकार्ड चाहिए या नहीं और अपने आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट दर्ज करें।
- अगले पेज पर व्यक्तिगत जानकारी सबमिट करें।
- अगले पेज पर अपना एरिया कोड, AO Type सबमिट करें।
- अगले पेज में दस्तावेज संलग्न करें और डिक्लेरेशन सबमिट करें।
- अब इस पैन कार्ड एप्लीकेशन को जमा करें। अर्थात सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आप उस पेमेंट सेक्शन पर क्लिक करना है जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं। (नए पैन कार्ड बनाने के लिए आपको ₹107 शुल्क देना होगा।)
- अब भुगतान हो जाने के बाद Continue पर क्लिक करें । आधार Authenticate करें।
- Continue with E-KYC पर क्लिक करें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा सबमिट करें।
- अब continue with e-sign पर क्लिक करें अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा सबमिट करें। अब आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी।
इस प्रकार आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन How to Apply Online PAN Card आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन मोड में पैन कार्ड कैसे बनाएं
पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ? How to Apply Online PAN Card पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।
- फार्म 49A फार्म डाउनलोड करके भरना होगा।
- फार्म 49A फार्म पर दो पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं।
- फॉर्म के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी जमा करें।
- इस आवेदन फॉर्म को लिफाफे से इनकम टैक्स पन सर्विसेज यूनिट के पता पर भेजना होगा।
पता – इनकम टैक्स पन सर्विसेज यूनिट, NSDL E-Governance Infrastructure Limited
5वी, मंजिल मंत्री स्टर्लिंग, प्लांट नंबर 341
सर्वे नंबर 997/8 माॅडल काॅलोनी
दीप बंगला चौक के पास पुणे, 411016
इस पते पर पैन कार्ड फॉर्म को भेजें।
इस प्रकार आपको पैन कार्ड ऑफलाइन मोड में बना सकते हैं। How to Apply Online PAN Card
Official Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |