Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

E-Rupi Digital Currency Kya Hain : डिजिटल मुद्रा ई-RUPI क्या हैं? भारत डिजिटल मुद्रा ई-रुपी

E-Rupi Digital Currency Kya Hain

डिजिटल मुद्रा ई-RUPI क्या हैं ? E-Rupi Digital Currency Kya Hain ई-रूपी क्या हैं? भारत डिजिटल मुद्रा ई-रुपी Digital Currency – ई-रुपी यह एक डिजिटल करेंसी हैं जो आपको कैश फ्री कर देगा। यह कैश का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन हैं। थोक डिजिटल रुपए के बाद आरबीआई बैंक ने 1 दिसंबर से खुदरा डिजिटल रुपए का चलन शुरू किया है। खुदरा डिजिटल रूपेश एक ग्राहक आपस में लेनदेन के साथ किसी भी दुकान से खरीदारी भी कर सकेंगे। शुरुआत में देश के चार बड़े शहरों में यह शुरू किया गया हैं ‌ (मुंबई, दिल्ली, बंगलुरु, भुवनेश्वर)

E-Rupi Digital Currency Kya Hain

E-RUPI Digital Currency – यह DFS (Department Of Financial Services) और NHA ( National Health Authority ) दोनों के समर्थन से विकसित किया गया हैं। और NPCI व्दारा ऑपरेट किया गया हैं। ( National Corporation Of India )

लाॅच E-RUPI Digital Currency

डिजिटल करेंसी ई-रुपी को 1 दिसंबर 2022 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लांच किया गया हैं। E-rupi , कैश का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन। यह सामान्य नोट कि तरह काम करेगा। यानि अब आदान -प्रदान डिजिटल रुप से किया जाएगा।

कैसा होंगी डिजिटल करेंसी?

पेपर के नोट जैसे आकार का डिजिटल रुपया E-Rupi Digital Currency Kya Hain डिजिटल रुपए बैंक ही जारी करेगा। राष्ट्रीयकृत बैंक SBI,IDFC,YES,ICICI,HDFC Etc. डिजिटल रुपए रखने के लिए बैंक डिजिटल वॉलेट देगी। नोटों को बैंक में रखने पर बैंक ब्याज देती है लेकिन मोबाइल या अन्य डिवाइस में डिजिटल रुपए रखने पर किसी भी प्रकार का ब्याज देय नहीं होगा।

हमारी डिजिटल करेंसी का नाम E-Rupi हैं। इंटरनेट कनेक्शन के बिना आप किसी भी अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।

Digital Currency – E-Rupi Use

इसका उपयोग सरकारी, निजी कंपनियां और अन्य ग्राहकों के लिए किया जाएगा। जैसे पेरोल, स्टूडेंट्स कार्ड, विदेशी मुद्रा आदि। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के लाभ का बेहतर वितरण सुनिश्चित हो सके इसके लिए की गई है।

लाभार्थी बिना किसी बैंक अकाउंट और बिना इंटरनेट कनेक्शन के फीचर फोन पर भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के द्वारा ई-रुपी की अधिकतम राशि ₹10000 से बढ़ाकर ₹100000 तक कर दी गई है।

ई-रुपी डिजिटल मुद्रा की संरचना

ई-रुपी एक डिजिटल E-Rupi Digital Currency Kya Hain वाउचर हैं। जो किसी भी व्यक्ति को उसके मोबाइल पर SMS या QR कोड के रूप में प्रदान किया जाता हैं। यह एक प्रीपेड वाउचर हैं ‌। जिसे आप अन्य डिजिटल करेंसी स्वीकृत सेंटर पर भेज कर सकते हैं।

कांटैक्टलेस व कैशलेस ट्रांजेक्शन होगा : यह एक Contact Less & Cashless पेमेंट का तरीका है। जो लाभार्थियों को कार्ड, डिजिटल भुगतान या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना ई-रूपी वाउचर भुगतान करने में मदद करता हैं। यह एक डिजिटल प्रीपेड वाउचर के रूप में डिजाइन किया गया हैं।

ई-रुपी डिजिटल मुद्रा के उद्देश्य

  • ई-रुपी कल्याणकारी योजनाओं में चोरी व भ्रष्टाचार को रोकना
  • समय की बचत
  • आसान व सुलभ
  • स्मार्ट फोन या बैंक खाता रखने की आवश्यकता को समाप्त

Benefits E-Rupi Digital Currency

  • लाभार्थी के पास बैंक खाता होना आवश्यक नहीं
  • डिजिटल भुगतान की तुलना प्रमुख विशिष्ट विशेषता
  • यह एक भुगतान का आसान तरीका है।
  • सम्पर्क रहित दो-चरणीय भुगतान तरीका
  • व्यक्तिगत विवरण सुरक्षित
  • फिचर फोन में भी संभव
  • अपराध से बचाव

ई-रुपी से आशय : ई-रुपी E-Rupi भारत की मुद्रा रुपया का डिजिटल रुप हैं। यह डिजिटल टोकन के रूप में उपयोग होगा, इसका मूल्य रुपए के बराबर ही होगा। जैसे 100ई-रुपी – ₹100 के बराबर होगा।

ई-रुपी भी उन्हीं मूल्य में उपलब्ध होगा जिस प्रकार नोट और सिक्के उपलब्ध होते हैं यानी 2 5 10 20 50 इस प्रकार मूल्य में उपलब्ध होगा इसे आसानी से नगदी में बदला जा सकता हैं।

E-RUPI और Crypto Currency भिन्न

RBI का ई-रुपी क्रिप्टो करेंसी से बहुत अलग है। क्रिप्टो करेंसी की कीमत बहुत अस्थिर होती है । जबकि ई-रुपी की स्थिरता और सुरक्षा के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसे किसी विशेष केंद्रों पर जांच स्वीकार किया जाएगा बार रीडिंग करवाया जा सकेगा। इसके लिए सिर्फ आपके पास एक साधारण सा मोबाइल होना आवश्यक है तो आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शुरुआती चरण में केवल चार शहरों में मुंबई, दिल्ली बेंगलूर और भुवनेश्वर शहर में पायलट प्लान के रूप साथ लांच किया गया है। और फिर अन्य नौ शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा।

Join Telegram Click Here
HomeClick Here