Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

1 Lakh Posts Recruitment : बड़ी खबर 1 लाख पदों पर हो रही है भर्ती, यहाँ से देखें सम्पूर्ण जानकारी

1 Lakh Posts Recruitment

राजस्थान में 1 लाख पदों पर भर्ती 1 Lakh Posts Recruitment होना प्रस्तावित है और इस भर्ती को लेकर राजस्थान बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट किया है इस ट्वीट के अनुसार “1 लाख पदों पर नई भर्तियां निकालने की घोषणा के बाद सभी विभागों से भर्तियों के रिक्त पदों की सूचना 1 मार्च तक कार्मिक विभाग ने मांगी थी, और 3 मार्च को सचिवालय में भर्तियों को लेकर मीटिंग प्रस्तावित है, उम्मीद है कि जून-जुलाई तक 1 लाख भर्तियों की विज्ञप्ति जारी होना शुरू हो जाएगी l”

1 Lakh Posts Recruitment

“शिक्षाविभाग की 21000 पदों पर नई भर्तियों का जो प्रस्ताव गया था वह घोषणा की गई 1 लाख भर्तियों से अलग है l वह पिछले बजट की घोषणा के पद हैं और अधिकारी भी कह रहे हैं कि वह अलग से है और उम्मीद करते हैं कि सरकार इन 1 लाख पदों में 21000 पदों को शामिल नहीं करेंगे l वह अलग से निकालेंगेl”

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023 -24 का बजट पेश करते समय वर्तमान में प्रक्रियाधीन नियुक्तियों के अतिरिक्त व आगामी वर्ष में रिक्त होने वाले पदों पर भर्तियां सुनिश्चित करने के क्रम में एक लाख भर्तियां 1 Lakh Posts Recruitment करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में की जाने वाली विचार-विमर्श हेतु प्रमुख शासन सचिव महोदय क्रामिक विभाग की अध्यक्षता में 21 फरवरी 2023 को शाम 4:00 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल शासन सचिवालय जयपुर में बैठक रखी गई है। इस बैठक में होगा विचार विमर्श केंद्र विभागों में कितने पद रिक्त।

अब होगा 100000 पदों पर भर्ती परीक्षा 1 Lakh Posts Recruitment का विज्ञापन जारी, अलग-अलग विभागों में निकाली जाएगी भर्ती परीक्षा। बेरोजगारों को राहत की खबर इन अलग अलग विभागों में 1 लाख पदों पर होगी भर्ती परीक्षा 1 Lakh Posts Recruitment | विज्ञापन जारी

Junior Legal Officer

लॉ डिपार्टमेंट में जूनियर लीगल ऑॅफिसर पदों पर भर्ती के लिए भी आयोग को पिछले साल ही अभ्यर्थना प्राप्त हो चुकी है। करीब 200 पदों पर यह भर्ती होगी। लेकिन पदों का वास्तविक आंकड़ा आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापन से ही पता लग सकेगा। आयोग ने इस मामले में भी राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा हुआ है।

College Lecturer Exam Vacancy

आयोग की तीसरी बड़ी भर्ती परीक्षा कॉलेज शिक्षा विभाग में कॉलेज लेक्चरर की होनी है। 1945 पदों पर यह भर्ती होने की संभावना जताई जा रही है। भर्ती को लेकर भी आयोग में भी तैयारी है। लेकिन अब तक इसका विज्ञापन भी जारी नहीं हुआ है। आयोग को इससे पूर्व अंतिम भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर 2020 मिली थी। 859 पदों के लिए मिली यह भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। भर्ती में कुल कितने पद होंगे इसका विवरण आयोग द्वारा जारी विज्ञापन से ही पता चलेगा।

सभी भर्तियों की सूचना अपने मोबाईल पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here

यूनानी चिकित्सकों की भर्ती

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब आयोग को आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा विभाग के साथ ही होम्योपैथी के चिकित्सकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थना मिल सकती है। कारण, सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी 252 ब्लॉकों पर होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने और प्रदेश के 100 ब्लॉकों पर यूनानी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। ऐसे में आयोग को चिकित्सकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थना मिल सकती है। 1 Lakh Posts Recruitment

चुनाव आचार संहिता से पूर्व ही आए विज्ञापन तभी अभ्यर्थियों का हो सकेगा सपना साकार 1 Lakh Posts Recruitment

यह चुनावी साल है और अभ्यर्थियों के साथ ही आयोग की भी अब इस बात पर निगाहें टिकी हैं कि विज्ञापन जारी करने के अधिकार कब मिलेंगे। अर्थात चुनाव आचार संहिता से पूर्व आयोग को जो भर्तियां मिल जाएंगी, आयोग उनके विज्ञापन जारी कर सकेगा। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार भी नए पदों की भर्ती जारी नहीं कर पाएगी।

Home